Big NewsNational

बड़ी खबर : इस राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है जिसने चिंता बढ़ा दी है। वहीं अब तक कई दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं बड़ी खबर गोवा से है जहां के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गोवा के सीएम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। आपको बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. सीएम प्रमोद सावंत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रमोद सावंत ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह घर में ही क्वारंटीन में हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि ‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैंने घर में क्वारंटीन होने को चुना है. मैं घर से अपना काम जारी रखूंगा. जो भी मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, वे जरूरी एहतियात बरतें.’

 

Back to top button