देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर है। जी हां उत्तराखंड के लोगों के साथ अब चारों धामों की यात्रा और दर्शन अब सभी राज्यों के श्रद्धालु भी कर पाएंगे। ये फैसला देवस्थानम बोर्ड द्वारा लिया गया है क्योंकि सरकार ने ये फैसला देवस्थानम बोर्ड पर छोड़ दिया था। चारों धामों की यात्रा करने की अनुमति पहले सरकार द्वारा सिर्फ प्रदेश के लोगों को ही दी गई थी लेकिन आज शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार देवस्थानम बोर्ड ने बाहरी राज्यों के लोगों को भी चारधाम यात्रा की अनुमति दे दी है। लेकिन चारधाम की यात्रा करने के लिए बाहरी राज्यों के लोगों को अपनी जांच करानी होगी और कोरोना जांच निगेटिव की रिपोर्ट चारधाम यात्रा करने के लिए दिखानी होगी। बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से जारी होगा पास
आदेश में लिखा गया है कि समस्त यात्रा के दौरान देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट से जारी पास और अपलोड किए गए फोटो आईडी पते का प्रमाण पत्र और कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के असली दस्तावेज रखने अनिवार्य होगा।
कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य
जारी आदेश के अनुसार चारधाम यात्रा वहीं कर पाएंगे जिन्होंने 72 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराई हो और रिपोर्ट निगेटिव आई हो। ये रिपोर्ट दिखाने पर ही श्रद्धालुओं को चारधाम की यात्रा की अनुमति होगी।
धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के संबंध में निर्णय लेने का जिम्मा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड को सौंप दिया था। पहले चरण में बोर्ड ने चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को अपने-अपने धामों में दर्शन की इजाजत दी। एक जुलाई से राज्यवासियों को पंजीकरण के जरिये चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा इजाजत दे दी गई। इसमें कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत सुरक्षित शारीरिक दूरी, मास्क आदि का अनुपालन किया जा रहा है।