Big NewsNational

बड़ी खबर : BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के 5 घुसपैठियों को किया ढेर

Breaking uttarakhand newsएक ओर जहां दिल्ली की स्पेशल पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आईएसआईएस आतंकी को गिरफ्तार किया और एक बड़ी साजिश को नाकाम किया तो वहीं पंजाब में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।। जी हां पंजाब के तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तान के 5 घुसपैठियों को बीएसएफ BSF के जवानों ने मार गिराया है। जानकारी मिली है कि तरनतारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी बीएसएफ की 47 बटालियन ने पांचों घुसपैटियों को ढेर कर दिया। ये जांच का विषय है कि ये सभी घुसपैठी पाकिस्तानी आतंकी थे या स्मगलर। जानकारी मिली है कि पांच घुसपैठियों में से एक के पास असॉल्ट राइफल भी बरामद हुई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि खेमकरन तरन तारन में आता है और यह बॉर्डर से सटा इलाका है। गौरतलब है कि सीमा पार से आतंकियों को लगातार भारत में भेजा जाता है। सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकी संगठनों के मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है। पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं।

Back to top button