देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एक बार फिर से उत्तराखंड की जनता को बड़ी सौगात दी है. अनिल बलूनी ने उत्तराखंड की जनता को फिर बड़ी सहूलियत दी है औऱ इस सौगात के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की कोशिश से उत्तराखंड को दो जन शताब्दी ट्रेन, दिल्ली-कोटद्वार और टनकपुर-दिल्ली की स्वीकृति मिली है अब जल्द दिल्ली-कोटद्वार और टनकपुर-दिल्ली के बीच ट्रेनों का संचालन होगा। इस सौगात के लिए अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद अदा किया है।
आपको बता दें कि बीते महीने राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से इन दोनों शहरों से जन शताब्दी ट्रेनें चलाने की आग्रह किया था। अनिल बलूनी ने कहा कि इन मार्गों के यात्रियों की बहुत पुरानी यह मांग भी है। कोटद्वार से अभी दिल्ली के लिए सिर्फ पैसेंजर ट्रेन चलती है, जो लगभग 8 घंटे में पहुंचती है। इसी तरह टनकपुर अब हाईवे से जुड़ चुका है और यहां से भी दिल्ली के लिए कोई बेहतर कनेक्टिविटी नहीं है। अनिल बलूनी ने कहा था कि दोनों शहरों से जन शताब्दी ट्रेनें चलने से लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। गोयल ने दोनों रूटों का आकलन कराने के बाद जल्द जन शताब्दी ट्रेनें चलाने का भरोसा दिया था जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है जिससे उत्तराखंड की जनता में खुशी की लहर है। उत्तराखंड की जनता ने इस सौगात के लिए अनिल बलूनी को धन्यवाद कहा।