जानकारी मिली है कि पठानकोट में लश्कर-जैश संगठन हमले की साजिश रचने की आशंका है। सीेमा पर आतंकियों के होने की खबर है और पठानकोट में हमले की साजिश रचे जाने की आशंका जताई जा रही है। इसी आशंका को देखते हुए जिला पठानकोट में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी मिली है कि इस अलर्ट के कारण जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार माधोपुर में स्थित सैनिक छावनी में सुरक्षा प्रबंधों को पहले से ज्यादा बढ़ा दिया गया है। सैन्य छावनी में काम करने वाले लोगों पर अंदर जाने से पहले उनकी पूरी जांच की जा रही है। पठानकोट जिले के एसएसपी गुलनीत खुराना का कहना है कि जगह-जगह चेकिंग की जा रही है।