Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में बड़ा फ्रॉड : ऐसे बिछाया 67 लाख रुपये की ठगी का जाल, मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand news

काशीपुर में पुलिस ने टेलीकॉम सेक्टर की प्रसिद्ध कंपनी के नाम पर कारोबारियों से 67 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दरअसल काशीपुर निवासी मनोज जैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके रुद्रपुर निवासी राजेश झाम से आपसी संबंध हैं। राजेश ने 20 जुलाई को एक व्यवसायिक डील करने के लिये उसे रुद्रपुर बुलाया। जहां राजेश ने उसे एक होटल में अश्वनी कुमार और उसके साथियों से मिलवाया। अश्वनी ने अपने को रिलायंस टेलीकॉम कंपनी का ईस्ट एंड सेंटर जोन का प्रोजेक्ट हेड बताया। उसके साथियों में हरिद्वार निवासी सुजेना शुक्ला, स्वाति कांडपाल, निखिल गांधी व विवेक शर्मा शामिल थे। जिन्होंने अपने को कंपनी अधिकारी और कर्मचारी बताया। उन्होंने कंपनी का ब्रॉडकास्टिंग वायरलेस स्मार्ट बॉक्स दूसरा ऑनलाइन मनी और तीसरा प्लान ऑनलाइन शॉपिंग बताया। कहा कि कंपनी स्टूडियो भी बनाकर देगी। जिसका किराया कंपनी देगी और इसमें छह चैनल होंगे। कहा गया कि उन्हें डेढ़ लाख बॉक्स जिनकी कीमत 4.50 करोड़ होगी दिये जाएंगे। जिसका 25 प्रतिशत एडवांस कंपनी में जमा करना होगा। इस पर दोनों ने हामी भर दी। इस पर उन्होंने काशीपुर आकर कंपनी बनाने का निर्णय लिया। जिसके स्वामी शक्ति प्रकाश, राजेश झाम व मनोज जैन होंगे।

इसी बीच उनकी अश्वनी से बात होती रही। उसने कहा कि एग्रीमेंट से पहले वायरलैस मीडिया ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के खाते में 5.51 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पर उन्होंने 23 जुलाई को रुपये जमा करा दिये। 29 जुलाई को अश्वनी ने निखिल गांधी और विवेक शर्मा को काशीपुर भेजा। जो कंपनी के लोगो लगे हुए पेपर और कंपनी की मोहरें लेकर आये। उन्होंने पेपरों पर एग्रीमेंट लिखकर उसके और उसके पार्टनरों के हस्ताक्षर कराये और कंपनी के उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षर कराने की बात कहकर एग्रीमेंट अपने साथ ले गये। इसके बाद कथित कंपनी अधिकारियों ने अलग-अलग तारीखों में कुल 67 लाख 26 हजार रुपये नकद व खातों में जमा करवा लिये। बाद में जब आरोपियों से कंपनी का अधिकृत पत्र दिखाने को कहा तो उन्होंने नहीं दिखाया। जब कंपनी से डील की जानकारी ली गई तो कंपनी ने बताया कि उनकी ऐसी कोई स्कीम नहीं है। कहा कि अश्वनी, सुजेना शुक्ला, स्वाति कांडपाल, निखिल गांधी, विवेक शर्मा, प्रशांत संगल आदि ने उसके और उसके पार्टनरों के साथ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Back to top button