Highlight : लेबनान में बड़ा धमाका, हर ओर तबाही और लाशें ही लाशें, 4000 से ज्यादा घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लेबनान में बड़ा धमाका, हर ओर तबाही और लाशें ही लाशें, 4000 से ज्यादा घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhya ram mandir

ayodhya ram mandirलेबनान की राजधानी बेरूत में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए भीषण व‍िस्‍फोट से चीख पुकार मच गईय़ लेबनान के बेरूत बंदरगाह पूरी तरह से खंडहर में तब्‍दील हो गया। जहां नजर घुमाओं हर ओर लाशें ही लाशें और  तबाही का खौफनाक मंजर नजर आया। पूरे बेरूत शहर की गलियां धुएं से भर गईं और गाड़ियों के शीशे और इमारतों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। अब तक कम से कम 73 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है और 3700 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। बेरूत व‍िस्‍फोट की तीव्रता इतनी ज्‍यादा थी कि लोगों को हिरोशिमा में हुए परमाणु बम हमले की याद आ गई। आइए देखते हैं बेरूत में तबाही का मंजर. वहीं राष्ट्रपति माइकल आउन ने सुप्रीम डिफेंस काउंसिल की मीटिंग बुलाई। देश के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने बताया है कि अब तक 73 लोग मारे गए हैं लेकिन मरने वालों की तादाद काफी बढ़ सकती है।बेरूत में बुधवार दोपहर को पोर्ट इलाके के पास भयानक विस्‍फोट हुए। ये विस्‍फोट इतने भयानक थे कि लगा जैसे कोई परमाणु बम धमाका हुआ हो। विस्‍फोट की वजह से जमीन भी कंपकंपा गई और ऐसे लगा भीषण भूकंप आया हो। इस वक्स लेबनान में नजारा काफी दर्दनाक और दिल को दहला देने वाला है।

Share This Article