Big NewsChampawat

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी स्विफ्ट कार, दो की मौत

2 killed in road accident

उत्तराखंड में सड़क हादसों के ग्राफ में एक बार फिर से उछाल आया है। लॉकडाउन के दौरान इसमे गिरावट आई थी तो वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर से मैदान से लेकर पहाड़ में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ गया है। ताजा मामला चंपावत से सामने आया है। जिसमे दो की मौत की खबर है और दो के घायल होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम चंटोला गांव के पास बनलेख लालुपवानी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी। इस कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।चंपावत पुलिस के अनुसार चंटोला गांव के रहने वाले चार लोग कार से बाजार गए थे लेकिन वापस लौटते वक्त उनकी कार करीब 100 मीटर गहरी कार में जा गिरी। इस हादसे में दो की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

Back to top button