highlight

उत्तरकाशी की बड़कोट पुलिस को बड़ी कामयाबी, 150 अवैध शराब की पेटियां जब्त, 1 गिरफ्तार

ankita lokhandeउत्तरकाशी : उत्तरकाशी की बड़कोट पुलिस को बीती रात चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की जा रही चेकिंग में बड़कोट थाना पुलिस ने 150 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान और अनलॉक-2 में बड़कोट पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

दरअसल एसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले भर की पुलिस नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रही है और नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। जिस पर आज बड़कोट पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एसपी पंकज भट्ट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़कोट क्षेत्राधिकारी अनुज आर्य के पर्यवेक्षण में देर रात बडकोट थानाध्यक्ष समेत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान दोबाटा पर वाहन संख्या UK10CA-0874 (पिकअप) को रोककर चैक किया गया तो उसमे 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

चमोली का निवासी है शराब तस्कर

वाहन चालक की पहचान जय किशन, चमोली, पुत्र स्व. सुरेन्द्र दत्त, निवासी चमकोट थाना कोतवाली, उत्तरकाशी उम्र 36 वर्ष के रुप में हुई। उसके वाहन से अंग्रेजी शराब के परिवहन सम्बन्धित दस्तावेज तलब किये गये जो कि अवलोकन करने पर परमिट के विपरीत अवैध पाये गये, पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को अवैध शराब के परिवहन करने पर गिरफ्तार कर थाना बडकोट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

टीम में बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिहं कोहली, कानि. विशाल छाछर, कानि. विरेन्द्र तोमर, कानि0 चालक सत्यवान शर्मा शामिल रहे।

Back to top button