बागेश्वर : बागेश्वर से बड़ी दुखद खबर है। बता दें कि बागेश्वर में आज मंगलवार को जंगल में घास काटने गई एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि महिला की इस साल अप्रैल में ही शादी हुई थी और वो कुछ ही महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के महिला के शव परिजनों को सौंपा।
मिली जानकारी के अनुसार कपकोट पुलिस क्षेत्र के चुचेर गांव की 22 वर्षीय नीमा देवी पत्नी प्रकाश कोरंगा बीते मंगलवार शाम को घास काटने जंगल में गई थी। लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने महिला की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं बता दें कि आज सुबह बुधवार को 60 मीटर नीचे गहरी खाई में महिला का शव बरामद हुआ।
राहगीर ने महिला के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष मदन लाल समेत पुलिस फोर्स पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया है कि महिला का पैर घास काटते समय फिसल गया और वह खाई में जा गिरी। पुलिस और परिजनों ने बताया कि वह गर्भवती है। उसका पति रुद्रपुर में नौकरी करता है।