highlightSports

बड़ी खबर : मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP नेता की गोली मारकर हत्या

Bihar news

 

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने BJP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार बीजेपी जयंत मंडल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबू को बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने पटना के बेउर तेज प्रताप नगर स्थित सीताराम उत्सव हॉल के पास कनपटी में गोली मार दी. गोली लगने से वउनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहां है कि राजू बाबू रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इसी दौरान सुबह 6 बजे के आसपास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. दो दिन पहले ही राजू बाबू बीजेपी में शामिल हुए थे, साथ ही वो प्रोपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. माना जा रहा है की उनकी हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.

Back to top button