One Army soldier died and two were injured in an avalanche at Roshan Post in Tanghdar area of Kupwara district at around 8 pm last night: Jammu and Kashmir Disaster Management
— ANI (@ANI) November 18, 2020
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तंगधार के रोशन पोस्ट पर मंगलवार की रात लगभग 8 बजे हिमस्खलन हुआ जिसकी चपेट में तीन जवान आ गए। तीनों को रेस्क्यू कर बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया। एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान सेना की 7 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन निखिल शर्मा (25) के रूप में हुई है। दो अन्य सैनिक रमेश चंद और सिपाही गुरविंदर सिंह को भर्ती किया गया है।