हरिद्वार में आज देश का 74 वे स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज पतंजलि योग पीठ फेस 1 में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए प्रेरित कर रही है। बाबा रामदेव ने कहा कि आईपीएल को लेकर देश भर से मांग उठ रही है कि आईपीएल से चाइना और चाइनीज कंपनियों का कब्जा हटना चाहिए। हालांकि देश में टाटा बिरला जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। अगर यह कंपनियां अपना हाथ खींच लेती है तो पतंजलि देश का साथ देने के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर कोरोना को लेकर वैक्सीन बनाए जाने का दावा किए जाने पर बाबा रामदेव ने कहा है कि जो भी दुनिया में वैक्सीन बनेगी पहले तो उसका असर कितने दिन रहेगा। 3 महीने रहेगा या 6 महीने, ये कह पाना मुश्किल है जो वैक्सीन बन रही है। यह व्यक्ति की इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए बन रही है। अभी एक दो साल यह नहीं कहा जा सकता है कि यह कोरोना की वैक्सीन है। अगर कोई एलोपैथ में ऐसी वैक्सीन बनाता है और इस बात का दावा करता है कि यह जीवन भर व्यक्ति की इम्यूनिटी बढ़ा देगी तो यह धोखा है। उन्होंने कहा कि हमने जो करोनिल बनाई है। उसका बहुत अच्छा रिजल्ट आ रहा है। उसका यूज़ करने से कोरोना के पॉजिटिव व्यक्ति 3 से 5 दिन के अंदर नेगेटिव आ रहे हैं। साथ ही उसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। लेकिन एलोपैथ में वैक्सीन बनाने का दावा किया जा रहा है। उसके साइड इफेक्ट का तीन ,चार साल बाद पता चलेगा। इन वैक्सीन से आदमी के फेफड़ों के साथ-साथ अन्य किस अंग को प्रॉब्लम होगी ये बाद में पता चलेगा। पर जो योग और आयुर्वेद का प्रयोग करेगा उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने किया ध्वजारोहण, मनाया आजादी का जश्न

क्या है चीन का AI मॉडल DeepSeek? जिससे टेक बाजार में है डर का माहौल
क्या है चीन का AI मॉडल DeepSeek? जिससे टेक बाजार में है डर का माहौल
By Uma Kothari
चार दिन तक उत्तराखंड में ड्राई डे, जानें कब खुलेंगी शराब की दुकानें
चार दिन तक उत्तराखंड में रहेगा ड्राई डे, जानें कब खुलेंगी शराब की दुकानें Dry day in Uttarakhand
By Uma Kothari
महाकुंभ 2025 में पीएम मोदी ने क्यों नहीं लगाई डूबकी?
महाकुंभ 2025 में पीएम मोदी ने क्यों नहीं लगाई डूबकी? Mahakumbh 2025 PM Modi Visit
By Uma Kothari
क्रिकेट के मैदान से महाकुंभ में पहुंचे क्रिकेटर्स!
क्रिकेट के मैदान से महाकुंभ में पहुंचे क्रिकेटर्स Maha Kumbh 2025 Cricketers
By Uma Kothari
कोई नौ साल तक नहीं बैठा तो किसी का सालों से उठा है हाथ, महाकुंभ के अजब बाबा
कोई नौ साल तक नहीं बैठा तो किसी का सालों से उठा है हाथ, महाकुंभ के अजब बाबा Maha Kumbh 2025
By Uma Kothari