देहरादून : उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीति के कारण अब बॉलीवुड उत्तराखंड की ओर रुख करने लगा है. सरकार की फिल्म नीति के कारण फिल्म निर्माताओं को परेशानी मुक्त फिल्म शूटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए कई सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
उत्तराखंड में जल्द शूट होगी एक और फिल्म
बता दें कि अब तक कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है जिसमे वार, बत्ती गुल मीटर चालू, स्टूडेंट ऑफ ज इय़र फिल्म शामिल हैं और अब एक बार फिर से एक ओर फिल्म की शूटिंग होने जा रही है जिसमे नई जैनेरशन के एक्टर अभिनय करते नजर आएंगे औऱ इसे बनारस मीडियावर्क्स के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे जाने-माने फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा(जी स्टूडियो) और इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे रतन सिन्हा. इस फिल्म में फोटोग्राफी करेंगे प्रसिद्ध छायांकन समीर आर्य.
उत्तराखंड में शूट होने जा रही इस फिल्म में नई जैनेरेशन के अभिनेत्री-अभिनेता प्रीत कमानी, आईशा सिंह, काव्या थापर अपनी हुनर को जादू बिखेरेंगे और इस फिल्म को म्यूजिक देंगे सिंगर हिमेश रेशमिया. इस फिल्म की शूटिंग 35 दिनों तक उत्तराखंड में होगी. फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी, देहरादून और ऋषिकेश को चुना गया है.
कई फिल्में बना चुके हैं अभिनव सिन्हा
आपको बता दें कि निर्माता अनुभव सिन्हा अब तक कई प्रसिद्ध फिल्म तुम बिन, रा.वण, गुलाब गैंग, तथास्तु, आर्टिकल 15, मुल्क जैसी फिल्मों को बना चुके हैं. बता दें कि अनुभव सिन्हा की शुरुआती शिक्षा दीक्षा कालागढ़, उत्तराखंड से हुई। सिन्हा ने हाईस्कूल की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज, इलाहाबाद से और इंटरमीडिएट बनारस के क्वीन्स कॉलेज से किया। इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्राप्त की।