highlightUttarkashi

उत्तरकाशी जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 दिन की छुट्टी घोषित

Breaking uttarakhand newsउत्तरकाशी : उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप कम हुआ है। धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. लेकिन पर्वतीय जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 16-17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए उत्तरकाशी डीएम ने 15 जनवरी से 17 जनवरी तक जनपद में संचालित सभी शासकीय गैर शासकीय निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है।

जिलाधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आशीष चौहान ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है. बीते दिनों से हो रही मैदानी और पर्वतीय जिलों में बारिश औऱ बर्फ बारी से ठंड मे इजाफा हुआ जिससे कई गांव अभी भी प्रभावित हैं। सड़कें बाधित है। इसी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए 15 जनवरी से 17 जनवरी तक जनपद में संचालित सभी शासकीय गैर शासकीय निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एव आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Back to top button