Haridwar

दारोगा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लक्सर पुलिस सतर्क, सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच को भेजे

रुड़की कोतवाली में एक महिला एसआई के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब हरिद्वार पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। महिला दारोगा के कोरोना पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही लक्सर पुलिस ने भी अपने सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल भेजे।

लक्सर कोतवाली में पहुंचे लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के सैंपल कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए इसलिए भेज रहे हैं ताकि उनकी स्वास्थ्य की जांच कराई जा सके। पुलिसकर्मी बराबर पब्लिक के संपर्क में रहते हैं। कोरोना महामारी के इस काल में पुलिस कर्मियों का पब्लिक संपर्क सबसे ज्यादा हो रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पुलिस निभा रही है। यही वजह है कि पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है।

वहीं सैंपल लेने वाले डॉक्टर जॉर्ज सेमुवल ने बताया कि सोमवार को 100 सैंपल लेने का टारगेट है और आज ज्यादा से ज्यादा सैंपल पुलिसकर्मियों के लेने की कोशिश है।

https://youtu.be/ygrcwlCSrvs

Back to top button