देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने 186 चालक और परिचालकों को नौकरी से निकालने का मन बना लिया है।ये चालक और परिचालक अक्षम होने की वजह से बसों पर ड्यूटी देने के बजाए कार्यालय में बैठे हैं। निगम प्रबंधन की माने तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अक्षम कार्मिकों को सेवा के शेष वर्षों के अनुसार एकमुश्त रकम देकर सेवानिवृत्त करा दिया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। हालांकि, निगम प्रबंधन ये भी मान रहा कि इस पर करोड़ों रुपये का एकमुश्त भार आएगा, लेकिन प्रबंध निदेश बृजेश कुमार संत ने कहा कि प्रस्ताव मंजूर होने पर इस भार की व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि इनके स्थान पर नए कर्मचारी नियुक्त किए जा सकेंगे। निगम में वैसे भी चालक व परिचालकों की काफी कमी है।