Haridwarhighlight

उत्तराखंड : 18 फीट लंबा अजगर, गाड़ी में रस्सी से बांधकर ले गई वन विभाग की टीम

18 feet long python

रुड़की: लक्सर मार्ग पर मुटकाबाद गांव के पास एक 18 फीट लम्बा अजगर निकाल आया। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा।

अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को घंटो मेहनत करनी पड़ी। तबजाकर वह पकड़ा जा सका। वाहन में रखने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने गाड़ी में अजगर को रस्सी से बांध दिया, ताकि वो फिर से भाग ना सके।

रेस्क्यू कर उसे पथरी जंगल में छोडा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद वन दरोगा सोनी पवार ने बताया ग्रामीणों से गांव के पास खेतों में जगहर होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि अजगर की लंबोई 18 फीट है।

Back to top button