Dehradun

उत्तराखंड को मोदी सरकार की सौगात, 1780 करोड़ का रेल बजट स्वीकृत

cm trivendra singh rawat

देहरादून : उत्तराखंड को एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार ने सौगात दी है। जी हां वर्ष 2020-21 के लिए उत्तराखंड को 1780 करोड़ का रेल बजट स्वीकृत किया गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस सौगात के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद कहा है। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रदेश में रेल नेटवर्क के विस्तारीकरण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में देहरादून-हरिद्वार के बीच दोहरी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इसके लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि बजट मिलने के बाद दून-हरिद्वार रेलवे लाइन बिछाने का काम जल्द तेजी से किया जाएगा। इसके लिए पहले कई सर्वे हो चुके हैं।

Back to top button