highlightSports

17 साल के गेंदबाज ने तोड़ा अख्तर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, 175 Km/h की रफ्तार से फेंकी गेंद!

breaking uttrakhand newsश्रीलंका क्रिकेट टीम को नया ‘लसिथ मलिंगा’ मिल गया है। पथिराना वही गेंदबाज हैं, जिनका वीडियो तीन-चार महीने पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मगर एक बार पथिराना इस वजह से सुर्खियों में हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। पथिराना ने रविवार को भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। हालांकि यह स्पीडोमीटर की गड़बड़ी थी या कोई भूल ये पता नहीं। क्योंकि जब उन्होंने गेंद फेंकी तक टीवी स्क्रीन पर जो स्पीड दिखाई दी वो 175 km/h थी। हालांकि, गेंद वाइड निकली। इस बाबत आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Back to top button