Uttarakhand

कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को किया जाएगा विकसित, श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के संबंध में बैठक ली। इस दौरान कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों की भव्यता के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिससे इन मंदिरों में आने वाले वाले श्रद्धालुओं को दर्शन और आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके।

भव्यता कार्यों में तेजी लेन के दिए निर्देश

गुरूवार को सीएम आवास में सीएम धामी ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के संबंध में बैठक ली। इस दौरान अफसरों को कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ कहा कि इन मंदिरों में आवगमन की बेहतर सुविधा और जो भी विकास किया जाना है उसको सुनियोजित तरीके से समय से पूरा किया जाए।

श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने मंदिरों के आसपास ठहरने के लिए होटल, होम स्टे की भी बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा की अगले 25 सालों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए मिशन के कार्य किए जाएं।

सीएम धामी जल्द करेंगे केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रोड कनेक्टिविटी को और मजबूत किए जाने की जरुरत है। सीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि सभी जिलों में पार्किंग का निर्माण किया जाए। पार्किंग बनने से जाम की समस्या भी दूर होगी।

इसके अलावा घोड़ाखाल, चंपावत और चितई को आपस में जोड़ने वाली सड़कों को और चौड़ा किया जाए। जल्द ही सीएम धामी इस प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।

इन मंदिरों को किया जाना है विकसित

  • अल्मोड़ा- जागेश्वर महादेव मंदिर, चितई गोलू मंदिर, सूर्यदेव मंदिर कटारमल, कसार देवी मंदिर, नंदा देवी मंदिर
  • चंपावत- पाताल रुद्रेश्वर, मां पूर्णागिरी मंदिर, मां बाराही देवी मंदिर, बालेश्वर मंदिर
  • पिथौरागढ़- पाताल भुवनेश्वर मंदिर, हाट कालिका मंदिर
  • नैनीताल- नैना देवी मंदिर, कैंचीधाम मंदिर
  • बागेश्वर- बागनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर
  • ऊधमसिंह नगर- चैतीधाम मंदिर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button