Highlight : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत, ट्रक ने टेंपो और मैजिक को मारी टक्कर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत, ट्रक ने टेंपो और मैजिक को मारी टक्कर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukशाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में मंगलवार आज सुबह अमंगल साबित हुआ। एक भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शाहजहांपुर जिले की है। रोजा थाना इलाके में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने टेंपो और मैजिक को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक फरार हो गया।

हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है।

इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया साथ ही घायलों से उपचार और उचित मुआवजे के संबंध में जिलाधिकारी को निर्देश दिया।

Share This Article