highlightPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल में 15 साल की छात्रा लापता, ढूंढने में करें मदद, इन नंबरों पर करें फोन

Breaking uttarakhand newsपौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल जिले में थाना क्षेत्र धुमाकोट चौकी नैनीडांडा में एक 15 साल की छात्रा की लापता होने की खबर है। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है और अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। साथ ही साथ परिजनों ने प्रदेश जनता से भी उनकी बेटी को ढूंढने में मदद मांगी है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम खुशी रावत है जिसकी उम्र 15 साल है। परिजनों ने जानकारी दी है कि छात्रा 14 जनवरी से ग्राम कोला से लापता है। छात्रा का घर थाना क्षेत्र चौकी नैनीडांडा थाना धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल में पड़ता है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस के साथ आम जनता से उनकी बेटी को ढूंढने की मदद की गुहार लगाई है। वहीं कोई जानकारी मिलने पर इन नंबरों पर फोन करने की अपील की है।

परिजनों के नंबर

9837906646 धनपाल रावत
7088694368 सतपाल रावत

वहीं अगर आपको छात्रा खुशी रावत के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो आप तुरंत थाना क्षेत्र चौकी नैनीडांडा थाना धुमाकोट पुलिस को फोन करें। आपकी एक मदद से किसी परिवार की खुशियां लौट सकती है।

https://youtu.be/00rJ9CFjVF4

Back to top button