Big NewsUttarkashi

मोरी में भीषण अग्निकांड, 15 मकान जलकर खाक, पांच लोग झुलसे

पुरोला के मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण आग लग गई है। आग में 14 से 15 मकान जलकर खाक हो गए हैं। आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग को पूरी तरह से बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही क्षति की स्थिति का नीरिक्षण किया जा रहा है।

मोरी में भीषण अग्निकांड में 15 मकान जले

मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में लगी आग को अब तक पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है। आग से 14 से 15 मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है। एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर मौजूद है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से पांच लोग झुलसे हैं।

गांव में नहीं है पानी और नेटवर्क

बताया जा रहा है कि गांव में पानी नहीं है जिस कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर पानी है। इसके साथ ही गांव में नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। पानी ना होने के कारण आग बुझाने में देरी हो रही है। आग से लाखों का नुकसान होने की खबर है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button