किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त को आज पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की है। इस मौके पर देशभर में किसान समृद्धि केंद्र भी खोले गए हैं। जिसमें से पांच उत्तराखंड में प्रस्तावित हैं।
जारी हुई किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले में किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसों को जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने देश के 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को ट्रांसफर किया।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किश्त जारी होने के साथ ही आज देश भर में किसान समृद्धि केंद्र भी खोले गए हैं। जिससे किसानों को एक ही छत के नीचे खाद, बीज और किसी संबंधी अन्य उपकरण के बारे में जानकारी मिल सकेगी। उत्तराखंड में भी ऐसे पांच किसान समृद्धि केंद्र प्रस्तावित है। जिसके लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है
मोदी सरकार ने किसानों के लिए कृषि बजट में भी भारी बढ़ोतरी
उन्होंने कहा है कि 2014 में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभाली है तभी से उन्होंने देश के अन्नदाता को मजबूत करने की दिशा में कड़े कदम उठाए हैं।
कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि इसलिए सरकारों की अपेक्षा मोदी सरकार ने किसानों के लिए कृषि बजट में भी भारी बढ़ोतरी की है। जिससे अन्नदाता की आय को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि देश को मजबूत बनाने के लिए अन्नदाता को मजबूत बनाना होगा।