Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित चालक के सम्पर्क में आए 2 PRD जवान सहित 14 क्वारंटीन

appnu uttarakhand newsउधम सिंह नगर के बाजपुर में एक ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिसने नानकमत्ता क्षेत्र में भी समान लेकर नानकमत्ता पहुंचा था संपर्क में आये दो पीआरडी जवानों सहित 14 लोगों को क्वारंटाइन के लिये पंतनगर भेजा गया है।
वहीं सितारगंज के शक्ति फार्म में विगत दिनों अधेड़ के दाह संस्कार में शामिल करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है।
बता दें कि शक्ति फार्म के सुरेंद्र नगर इलाके का एक अंधेर पिछले लंबे समय से किडनी का उपचार करने के लिए राम मूर्ति स्मारक अस्पताल भोजीपुरा में एडमिट था। बीते दिनों व्यक्ति की मौत हो गई थी। परंतु भोजीपुरा के चिकित्सालय में कार्यरत एक महिला स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से शक्ति फार्म क्षेत्र में हड़कंप मच गया था जिस महिला की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु भी हो गई थी। साथ ही अधेड़ के संस्कार में आस-पड़ोस के लोगों ने परिजनों के साथ में दाह संस्कार भी कर दिया था। लेकिन दाह संस्कार में हुए शामिल लोगों को भी स्वास्थ विभाग की टीम ने क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से लगभग दर्जनभर से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है।

Back to top button