देहरादून- हमारे नगर हमारे प्रदेश का चेहरा हैं, इनको स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हमारी है। जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें जनता की उम्मीदों में खरा उतरना है। हमें स्वच्छता मिशन और विकास कार्यों को मिलजुल कर आगे बढ़ाना होगा।
राज्य में कुछ नगर निकाय साफ-सफाई के क्षेत्र में बहुत शानदार काम कर रहे है। मुझे उम्मीद है राज्य के दूसरे निकाय भी इनसे सीखेंगे। ये बात आज सूबे के सीएम त्रिवेद्र रावत ने शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कही।
इस मौके पर सीएम ने खुले में शौच मुक्त एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिये नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर, मसूरी, नरेन्द्रनगर, चमोली एवं गोपेश्वर को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर सीएम रावत ने पॉलीथीन की खिलाफत करते हुए कहा कि ये नगरों को गंदा करने का एक बड़ा कारण साबित हो रहा है लिहाजा पॉलीथीन पर बंदिश लगाई जाने की जरूरत है।
वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और सीएम से नगर निकायों के बजट को बढाने की गुजारिश की ताकि निकाय मजबूत हो सकें।