National : कोटा में शिव बारात के समय करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे, झंडे से टकराया हाईटेंशन तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटा में शिव बारात के समय करंट लगने से 14 बच्चे झुलसे, झंडे से टकराया हाईटेंशन तार

Renu Upreti
2 Min Read
14 children burnt due to electric shock during Shiv procession in Kota

राजस्थान के कोटा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शिव बारात के समय करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए हैं। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चों की हालत काफी गंभीर है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स और एंबुलेंस की गाड़ियां तैनात हैं। वहीं आस-पास के लोग दहशत में हैं। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि घटना कैसे हुई।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के अनुसार घटना सगतपुरा स्थित काली बस्ती की है। यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे। कभी कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन बच्चो को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती किया। वहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि शिव बारात के दौरान हाईटेंशन लाइन से धार्मिक झंडा टच हो गया। जहां से बारात गुजर रही थी वहां पानी भी फैला था। तार से टकराने के बाद तेजी से करंट फैल गया। जिससे बच्चें झुलस गए।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख

इस घटना पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताया है। वे बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होनें बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही। उन्होनें डॉक्टरों से भी बात की। उन्होनें यह भी कहा कि जरुरत हुई तो बच्चों को इलाज के लिए जयपुर ले जाया जाएगा।

Share This Article