संवाददाता। 13,800 करोड़ के काले धन को घोषित करके सबको चौंकाने वाले गुजराती कारोबारी महेश शाह को आयकर विभाग ने अहमदाबाद में हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शाह गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में जमीन का कारोबार करता था।
दरअसल, कुछ दिन पहले वीडीआई स्कीम के तहत महेश शाह की घोषणा के बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई कर की और महेश शाह ग़ायब हो गया था। फिर शनिवार शाम नाटकीय तरीके से वो एक टीवी स्टूडियो में पहुंचा, इस दौरान महेश शाह ने एक स्थानीय न्यूज चैनल पहुंचा और दावा किया कि, वो पैसा उसका नहीं बल्कि नेताओं का है। शाह ने कहा, “वो पैसा मेरा नहीं है। वह पैसा कई लोगों का है जिसमें नेता, बाबू और बिल्डर्स शामिल हैं।”