Dehradun : उत्तराखंड में 1300 टीचरों को मिलेगा नए साल का तोहफा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में 1300 टीचरों को मिलेगा नए साल का तोहफा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से 1300 शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। जी हां बता दें कि 1300 शिक्षकों को नए साल 2021 में प्रमोशान का तोहफा मिलने जा रहा है। जानकारी मिली है कि शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा है कि शिक्षकों के प्रमोशन के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इससे पहले भूगोल विषय में सहायक अध्यापक से लेक्चरर पद पर प्रमोशन का जो प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था, उसकी 6 जनवरी को डीपीसी होगी।

आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग  के सचिव कमेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रमोशन के लिए पात्र शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच और मिलान करने के लिए मूल दस्तावेज 5 जनवरी को चयन समिति के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे। जनवरी में करीब 100 से अधिक शिक्षकों की डीपीसी होगी। इन शिक्षकों के प्रमोशन के बाद 1225 सहायक अध्यापक के लेक्चरर के पद पर प्रमोशन की तैयारी है। जिसके लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

इस पर शिक्षा निदेशक का कहना है कि 1300 शिक्षकों के प्रमोशन से शिक्षा विभाग में लेक्चरर की कमी काफी हद तक दूर होगी और छात्र-छात्राओं को टीचर मिलेंगे.

Share This Article