देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा सीटों के लिए हो आज हो रहे मतदान में सुबह सात बजे से नौ बजे तक कुल 13 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में 13.34 फीसदी मतदान हुआ है। शुरुआती दौर में कई जगहों से ईवीएम की खराबी की शिकायतें आ रहीं हैं। काफी देर तक लोगों को मतदान के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है।
फिलहाल राज्य में मौसम साथ दे रहा है लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान का फीसद अच्छा रह सकता है।