देहरादून,संवाददाता- हरिद्वार ग्रामीण सीट पर जैसे ही हरीश रावत ने आज नामांकन किया वैसे ही इधर देहरादून में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने प्रेसवार्ता कर सीएम पर निशाना साधा है।गोयल ने कहा हरीश रावत को हरिद्वार की जनता ने सांसद बनाया। जिसकी एवज में वे केंद्र में मिनिस्टर बने लेकिन रावत ने हरिद्वार के लिए कुछ नहीं किया। अब जनता इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।