जसपुर निवासी युवती ने अपने पिता के साथ काशीपुर पहुंचकर एएसपी राजेश भट्ट मामले की शिकायत की। युवती ने कहा कि छह माह पूर्व उसकी छोटी बहन के मोबाइल पर एक युवक ने कॉल की। उसने उससे परिवार के बारे में जानकारी ली। उसके बाद से ही युवक के लगातार फोन आने लगे। बाद में वह उसके साथ आपत्तिजनक बातें करने लगा। इस पर बहन ने उन्हें युवक की हरकत के बारे में बताया। उसके बाद वो अलग-अलग नंबरों से कॉल करता रहा।
आरोपी युवक ने व्हाट्सअप पर आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे। आरोप है कि युवक किशोरी से रुपयों की मांग भी कर रहा है। युवती ने कहा कि आरोपी के भय से उसकी बहन कॉलेज भी नहीं जा पा रही है। उसने इस मामले की शिकायत जसपुर कोतवाली में भी की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।