देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महकमे में एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए जिसमें ममता बोहरा अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय देहरादून बनाई गई हैं. वहीं कमलेश उपाध्याय अपर पुलिस अधीक्षक अपराध उधम सिंह नगर से अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार का पदभार सौंपा गया है जबकि प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध उधम सिंह नगर भेजे गए.
वहीं रेनू लोहानी अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता पौड़ी से अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता, मुख्यालय, देहरादून भेजा गया.