- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड में शुक्रवार को 128 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 339373 तक पहुंच गया है। वहीं आज 2 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ 228 लोग रिकवर हुए हैं। प्रदेश में अब कुल 2627 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में 7083 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि आज अल्मोड़ा में 22. बागेश्वर में 0, चमोली में 3, चंपावत में 1, देहरादून में 48, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 9, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 8, उधमसिंह नगर में 4 और उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आए हैं।