देहरादून- उत्तराखंड के स्कूलों में तैनात शिक्षकों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। लंबे समय से प्रवक्ता के पद पर प्रोन्नत होने का इंतजार कर रहे 1200 शिक्षकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इन शिक्षकों की सूची एक हफ्ते के अंदर जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने राज्य लोकसेवा आयोग में भेजे गए 1900 प्रवक्ता पदों पर प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा है।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से 1900 सहायक शिक्षकों (एलटी) को प्रवक्ता के पद पर प्रोन्नत करने का प्रस्ताव 1 साल पहले ही आयोग को भेजा गया था लेकिन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका और चरित्र पंजिका की प्र्याप्त जानकारी की दिक्कत के चलते उनकी प्रोन्न्ती में दिक्कत आ रही है।
इस संबंध में आयोग की ओर से निदेशालय को कई दफा बताया भी जा चुका है। अब भी गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों से कुछ शिक्षकों का ब्योरा आयोग को उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस वजह से सूची जारी होने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। हालांकि, कुमाऊं मंडल के सभी जिलों से शिक्षकों से संबंधित सूचनाएं आयोग के पास पहुंच चुकी हैं लेकिन, टिहरी और देहरादून जिले से कुछ शिक्षकों का मसला अब भी फंसा हुआ है।
यहां बता दें कि राजकीय शिक्षक संघ की ओर से नियमित होने तक प्रवक्ता पदों पर प्रोन्नत करने की मांग लगातार की जर रही है। गौर करने वाली बात है कि प्रवक्ता के करीब 1200 पदों पर तदर्थ के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से काउंसिलिंग की जा चुकी है।
अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एलटी से प्रवक्ता पदों पर तदर्थ की कार्यवाही को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने शिक्षक संघ की ओर से चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान को लेकर वरिष्ठता का मामला आड़े आने के मसले को भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।