नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने अपने जीवन के उन दिनों को फिर से याद किया है, जब वो किराये के कमरे में रहा करती थी। नेहा ने भावुक करने वाली पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने एक तरफ अपने नये बंगले की फोटो लगाई है और दूसरी ओर एक उस कमरे की, जिसमें वो और उनका पूरा परिवार किराये में रहता था।
नेहा कक्कड़ की आवाज आज हर बाॅलीवुड फिल्म में सुनाई देती है। शायद ही कोई फिल्म होगी, जिसमें उनकी आवाज में गाना रिकार्ड ना हुआ हो। नेहा का भाई टोनी और बहन सोनी भी बुलंदियों को छू रहे हैं। नेहा इंडियन आइडियल जैसे बड़े रिसलिटी शो को जज कर रही हैं। उनके नाम पर बाॅलीवुड में एक नहीं कई सुपर हिट गाने हैं। उनके गानों पर लोग झूमने और थिरकने को मजबूर हो जाते हैं।