देहरादून: फर्जी शिक्षकों की जांच की डर से गायब चल रहे हरिद्वार के 12 शिक्षकों पर जहां एसआइटी आज कानूनी कार्रवाई पर फैसला लेगी। वहीं, प्रमाणपत्र उपलब्ध न कराने पर विभाग ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही शुरू करेगी।
फर्जी डिग्री हासिल कर सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों की जांच में हरिद्वार में सबसे ज्यादा गड़बड़झाला नजर आ रहा है। यहां एसआइटी और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भी जांच के दायरे में आए शिक्षिकों के प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। सीईओ सस्पेंड होने के बाद अब ढ़ाई माह बाद हरिद्वार के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक की तत्परता नजर आने लगी