Haridwarhighlight

बड़ी खबर : अमेजॉन के गोदाम से 12 लाख की चोरी, SSP ने SO को किया लाइन हाजिर

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में अमेजाॅन के गोदाम में 12 लाख रुपये की चोरी का माला सामने आया है। चोरों ने अमेजॉन के गोदाम से 12 लाख रुपये की नगदी और सामान उड़ा लिया। मामले में एसएसपी अबुदई ने तत्काल प्रभाव से एसओ कनखल को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में अमेजॉन कंपनी का गोदाम है।

बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर गोदाम से करीब 12 लाख रुपए की नगदी और सामान चोरी कर लिया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से एसओ कनखल हरिओम चैहान को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई विकास भारद्वाज को कनखल का एसओ बनाया गया है। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गई है।

Back to top button