रुद्रपुर- अंजान महिला की फेसबुक आईडी बनाकर मजे लेने वाले एक शातिर युवक को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसी के साथ इस बात का भी खुलासा किया कि आरोपी युवक न सिर्फ महिलाओं की फेसबुक आईडी बनाकर मजे लेता था, बल्कि अपने आधार कार्ड सेंटर से अश्लील वीडियो फिल्म का कारोबार भी करता था। मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप बरामद करने के साथ आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
वहीं एसएसपी डा.सदानंद दाते ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष 20 नवंबर को एक महिला ने गदरपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कोई उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा है। जिसमें वह महिला की फोटो लगाकर अश्लील फोटो अपलोड कर रहा था। इतना ही नहीं आरोपी अश्लील फोटो अपलोड करने के साथ महिला के दोस्तों और रिश्तेदारों को टैग करता था। जिसके बाद वह फोटो पर कमेंट करने वालों के साथ अश्लील बातें भी करता था। यह सिलसिला लगातार चल रहा था और जब नहीं थमा तो गदरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
स्क्रीन शॉट लेकर यूआरएल हासिल किया गया
एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच दिनेशपुर प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा को दे दी गई और मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया। विवेचना के दौरान अश्लील फोटो व कमेंट का स्क्रीन शॉट लेकर यूआरएल हासिल किया गया। साइबर क्राइम सेल रुद्रपुर के जरिये इस यूआरएल को एसटीएफ देहरादून के पास भेजा गया।
आईपी एड्रेस और आरोपी का सीडीआर किया हासिल
जहां से पुलिस को आरोपी का आईपी एड्रेस और आरोपी का सीडीआर हासिल हो गया। जिससे पता लगा कि आरोपी कोलरिया थाना कोलरिया जिला बरेली का रहने वाला 23 वर्षीय युवक राजीव मौर्या पुत्र ननकू लाल मौर्या है।
ब्लू फिल्म बेचता था लोगों को
आरोपी की पहचान होते ही गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना किया गया। जिससे एक मोबाइल व लैपटॉप भी बरामद किया गया। लैपटॉप की पड़ताल में आरोपी के लैपटॉप से ब्लू फिल्म का जखीरा मिला। आरोपी ने बताया कि वह यह ब्लू फिल्म वह लोगों को बेचता था।