मोदी सरकार ने संसद में बिल पेश कर के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दी है. इसी के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा हटाकर उसके दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिए. एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख. मोदी सरकार के इस फैसले पर कुछ राजनीतिक पार्टियां भाजपा का विरोध कर रही हैं तो कुछ ने इस फैसले का समर्थन किया है.
वहीं इसके बाद लद्दाख ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया है। सोशल मीडिया में तुतलाती आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए इस बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है औऱ काफी शेयर किया जा चुका है.