Entertainment

वायरल : 8 घंटे लाइन में खड़ी रहीं ऋषि कपूर की “दामिनी”, कोई नहीं पहचान पाया, किया ट्वीट

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली : जैकी श्रॉफ के साथ ‘हीरो’ से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि को कौन भूल सकता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. वह फिल्मी दुनिया से काफी लंबे समय से दूर हैं. अब वह अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, मीनाक्षी ने ट्वीट किया है कि वह अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रहीं, उन्हें किसी ने नहीं पहचाना. वह अपनी बारी आने का इंतजार करती रहीं.उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किए हैं.

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैंने गलत जोड़ा था, मैंने 8 घंटे इंतजार किया, लेकिन मुझे किसी ने नहीं पहचाना, ये अमेरिका है. दरअसल, मीनाक्षी अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं.

खुद ऋषि कपूर भी नहीं पहचान पाए थे दामिनी को

बता दें कि कुछ साल पहले ऋषि कपूर भी अपनी ‘दामिनी’ को नहीं पहचान पाए थे. ऋषि ने ट्वीट किया था और मीनाक्षी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि कोई अंदाजा कौन हैं? मैं एक पल के लिए तो उन्हें पहचान ही नहीं पाया. हैरान हो गया. आप बताएं कौन हैं, मैं कोई क्लू नहीं दूंगा. जिस पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी थीं. इसके जवाब में ऋषि कपूर ने लिखा था कि 99 फीसदी लोगों ने सही पहचाना. मीनाक्षी जब कभी मुंबई में होती हैं तो हमेशा की तरह हमें बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक मिलती हैं. खूबसूरत लग रही हैं.

Back to top button