उधम सिंह नगर : जहां एक ओर कानून के रखवाले लॉक डाउन का पालन कराने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा लॉक डाउन का पालन करा रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर एक कानून के रखवाले सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इसका उलंघन रहें हैं। जो कि यूपी पुलिस उत्तराखंड में आकर एक दूल्हा को अगवाह कर ज़बरन निकहा कराने पहुचं गयी। जो पूरी घटना एक कैमरे में कैद हो गयी। जहां पीड़ित परिवार ने पुलभट्टा थाने में तहरीर देकर यूपी के दो दारोगा ओर दो सिपाही सहित 6 लोगो पर मुकदमा लिखवाया है।
आपको बता दें कि 5 अप्रैल को किच्छा से देवरनियां बारात आनी थी लेकिन 22 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। लड़की वालों से लड़के वालों ने कहा, लॉक डाउन में पुलिस की सख्ती है। लॉक डाउन खत्म होते ही वह बारात लेकर आयेंगे। इससे दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। लड़के पक्ष अबरार हुसैन की लड़की के भाई आबिद से बात हुई और कहा कि वह पुलिस अधिकारियों से अनुमति ले लेंगे। आप पांच लोग और दूल्हे को लेकर आ जाओ लेकिन 5 अप्रैल तक आबिद को अनुमति नहीं मिल पाई। तब सात अप्रैल को देवरनिया थाने के दो दरोगा, दो सिपाही और लड़की के पिता अल्ताफ को लेकर उत्तराखंड में भंगा गांव पहुंचे और कहा कि दूल्हे को हमारे साथ भेजो।
इनकी माने तब 5 अप्रैल को उनके घर यूपी के दो दारोगा , दो सिपाही ओर लड़की के भाई उनके घर आकर उनके लड़के को ज़बरन लेजाकर निकहा कराने ले जाने लगे जिसको लेकर उन्होंने पुलभट्टा थाने में तहरीर देखर इन यूपी पुलिस पर मुकदमा लिखवाया है।
इन्होंने बताया कि पुलभट्टा थाने में एक तहरीर आई हैं यहां पर कुछ अज्ञात यूपी पुलिस कर्मी बताए जा रहें हैं उन पर मुकदमा लिख दिया गया है और यूपी पुलिस को पत्राचार कर उनसे जानकरी जुटाई जा रही है कि ये उनके पुलिस कर्मी है या नही । जांच के बाद कड़ी करवाही की जाएगी