highlightUdham Singh Nagar

VIDEO : CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को दिखाए काले झंडे, लगाए वापस जाओ के नारे

उधम सिंह नगर : शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उधम सिंह नगर दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह धरना प्रर्दशन दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि मुख्यमंत्री एक कार्निवल के लिए उधमसिंह नगर दौरे पर थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने भगत सिंह चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए सीएम के दौरे का विरोध किया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे को लेकर विपक्ष के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस सरकार तिलकराज बेहड़ सुबह से ही धरने पर बैठे थे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध जताने को लेकर रणनीति भी बनाई, जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं के द्वारा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने में कामयाब हुए। साथ ही कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के भी नारे लगाए.

Back to top button