उत्तरकाशी : उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन सड़क हादसों में कइयों की जान चली गई। सड़क हादसों का मुख्य कारण हेलमेट न पहनना, वाहन की तेज रफ्तार और ट्रिपलिंग है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है जहां बीती शाम दो स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी मिली है कि स्कूटियां की तेज रफ्तार थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो दोनों स्कूटियों के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार के कारण ब्रेक भी नहीं लगा और भिड़ंत हो गई। मामला बीती शाम 7.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर डुंडा तहसील के अंतर्गत सैंणी गांव के पास का है। एक स्कूटी में एक ही गांव को दो युवक सवार थे जबकी दूसरी स्कूटी में एक युवक था। टक्कर में भूपेंद्र असपाल (28 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम पटूडी धनारी उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार युवक अजय पाल सिंह (29 वर्ष) पुत्र जयेंद्र सिंह ग्राम पटूड़ी धनारी उत्तरकाशी घायल हो गया।
वहीं दूसरी स्कूटी में सवार सार्थक 24 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह, ग्राम वीरपुर डुंडा उत्तरकाशी बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डुंडी पुलिस औऱ स्थानीय लोग घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा ले गए जहां से उन्हें उत्तरकाशी के जिला अस्पताल रेफर किया गया।