लक्सर(गोविंद सिंह) : हरिद्वार के लक्सर में लव जेहाद को लेकर लक्सर में हिन्दू संघठनों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया औऱ धरने पर बैठ गए. दरअसल नगर में दो अलग़-अलग़ समुदाय के लड़का-लड़की के विवाह करने पर बवंडर मच गया. सैकड़ों हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद पर भारी विरोध किया. लड़का पेशे से जिम संचालक है.
शादी कर पहुंचे हाईकोर्ट के शरण में
दरअसल कुछ दिनों से घर से गायब चल रहा रहे प्रेमी जोड़े ने शादी रचा ली. सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि विवाहित प्रेमी जोड़े ने राज्य के माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल की शरण ली. वहीं इसके बाद उच्च न्यायालय ने विवाहित प्रेमी-जोड़े को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए. इसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया.
सूचना पर SDM कौस्तुभ मिश्रा, ASP रचिता जुयाल और कोतवाल भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचे औऱ भीड़ को काबू किया.
एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद
वहीं एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने बताया कुछ लोगों ने शांति माहौल खराब किया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है। अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सूचना पर पहुंचे एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने तोड़फोड़ हुई घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही व्यापारियों वह हिंदू कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। वहीं हिंदू
संगठन के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए है ओर प्रेमी युवक व परिवार के खिलाफ कार्रवाई व युवती को वापस दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके के आश्वासन पर कुछ व्यापारियों व हिंदू संगठन के लोगों को कोतवाली लक्सर बुलाया गया है और वार्तालाप जारी है।
हिंदू संगठनों ने लड़के पक्ष पर सामाजिक और क्षेत्रीय विरोधी आरोप लगाए औऱ बाजार बंद कर हंगामा किया. हिन्दू युवती को समुदाय विशेष के युवक द्वारा भगा ले जाने पर हिन्दू संगठन व व्यापारी भड़के गए. बजरग दल के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने हंगामा कर बाजार बन्द कराया. इस दौरान संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला. वहीं भीड़ औऱ हंगामे के बीच पुलिस व बजरंग दल कार्यकर्ताओ के बीच तीखी नोकझोक हुई.