AlmoraBig News

उत्तराखंड : फौजी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर, इस दिन से सेना भर्ती

aarmy bharti kotdwar

उत्तराखंड में हर परिवार से एक फौजी देश की रक्षा कर रहा है। वहीं कई उत्तराखंडी फौजी देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर चुके हैं। उत्तराखंड के कई युवा आज भी फौज में जाने को तत्पर हैं और दौड़ लगाकर पढ़ाई कर तैयारी कर रहे हैं। वहीं कई युवाओं का सपना साकार होने वाला है। जी हां फौज में भर्ती होने का सपना देख रहे और दिल में फौसी बनने की चाह रखे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड में सेना के लिए भर्ती की जाएगी। ये भर्ती रैली रानीखेत में की जाएगी

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 28 से 31 दिसंबर तक यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत रानीखेत के सोमनाथ मैदान दुलीखेत में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उडीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि भर्ती में भारत के सारे राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के सैनिक जीडी और ट्रेडमेन के अभ्यर्थी भाग लेंगे। भर्ती रैली के दौरान रानीखेत में भीड़ होने के कारण भोजन आदि और आवास की कमी और मंहगाई हो सकती है। उन्होंने इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को निर्देश दिये हैं कि जल्द अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। ताकि भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Back to top button