Haridwar

उत्तराखंड : छोटे से गांव के शार्दुल राणा ने बॉलीवुड में बिखेरा जलवा, अब यहां दिखाएंगे हुनर

amit shahamit shahरुड़की : वो दिन अब लद चुके जब लोग सोचते थे कि फ़िल्म के सितारे मुम्बई नगरी जैसी जगह से ही निकलते हैं। प्रतिभावान कलाकारों ने अब बॉलीवुड में भी अपनी दस्तक दे दी है। अब गाँव के लोग भी बॉलीवुड में अपनी खासी पहचान बनाने में लगे हैं। रूड़की के छोटे से गाँव भलस्वागाज के रहने वाले और दूं पब्लिक स्कूल के छात्र शारदूल राणा ने बॉलीवुड में अपनी दमदार दस्तक दी है। अब से पहले वो बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों दम लगा के हईशा और बधाई हो जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब 28 फरवरी को “दूरदर्शन” फ़िल्म में बतौर हीरो के लोगों के सम्मुख आ रहे हैं।

आपको बता दें कि फ़िल्म दम लगा के हईशा और बधाई हो में वह आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में भी काम कर चुके हैं।

रूड़की के दून पब्लिक स्कूल से 2017 में इंटर पास कर चुके शारदूल राणा अपनी फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। आज जब वो अपने स्कूल पहुँचे तो विद्यालय के प्राचार्य व छात्र छात्राओं ने उन्हें सम्मानित किया जिसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राएं उनके ऑटोग्राफ  लेने से भी नही चूके। इस मौके पर उन्होंने अपने गुरुओं को अपना सपना पूरा करने का श्रेय दिया।

Back to top button