highlightUdham Singh Nagar

बिहार में बैठे उत्तराखंड में 30 लाख की ठगी, पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर ऐसे बिछाया जाल

Petrol, diesel prices will change every day from May 1

उधमसिंह नगर : काशीपुर का कुंडा थाना क्षेत्र में बीते दिनों पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख से अधिक की साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि मामले के मास्टरमाइंड समेत आधा दर्जन के करीब आरोपी  पुलिस की पकड़ से बाहर है। ठगों का यह गिरोह बिहार के नवादा से संचालित हो रहा था। मामले का खुलासा आज एएसपी राजेश भट्ट ने अपने कार्यालय में किया।

आपको बताते चलें कि बीती 18 सितंबर 2020 को सरवरखेडा निवासी शशांक अग्रवाल पुत्र अरूण कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया  कि मुकेश नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर बताया कि आपका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है। उसने स्वयं को इंडियन आयल कार्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव अधिकारी बताया। मुकेश ने शशांक से अपनी जमीन के कागज मेल करने के लिए कहा। जिस पर बीती 31 अगस्त को उन्होंने मुकेश द्वारा बताये गये मेल पर कागज भेज दिये। 2 सितंबर को मुकेश ने उन्हें पुनः फोन पर सूचना दी की आपके जमीन के कागज सही है इसलिए 25000 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें। और कोटक महिंद्रा बैंक का खाता नंबर इंडियन आयल कार्पोरेशन का बताते हुए दिया। शशांक ने बताये गये खाते में 25000 रूपये जमा करा दिये। जिसक रसीद भी उन्हें इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से मिल गई। अब शक की गुंजाइश नहीं थी।लेकिन इसके बाद मुंबई के घाटकोपर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा के दो अलग अलग खातों में शशांक से रूपये जमा कराये गये। इस बीच 30 लाख 85 हजार 998 रुपये वह जमा कर चुके थे। लेकिन कथित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से उन्हें पेट्रोल पंप लगाने के लिए कोई सामग्री नहीं दी गई तो उनका माथा ठनका। इस पर उन्होंने जिस खाते में पैसा जमा किया उसकी जानकारी की तो वह सन्न रह गये। वह खाता किसी मुजाहिदुल इस्लाम नामक व्यक्ति का निकला।

मामले का खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी राजेश भट्ट ने करते हुए बताया कि इस ठगी में बैंक खाते व मोबाइल से पुलिस आरोपियों तक पहुंची। बैंक खाता मुंबई से आपरेट हो रहा था। लेकिन मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस बिहार के नवादा पहुंची। खाताधारक मुजाहिदुल इस्लाम पुत्र मौहम्मद मुस्लिम निवासी लखनपुर मवैया  निकट जामा मस्जिद बगीचे वाला  थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश तथा बिट्टू कुमार पुत्र राजेश महतो निवासी खाण्डपुर वार्ड नंबर 6 निकट दुर्गा मंदिर  थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि शशांक अग्रवाल के पिता ने गूगल पर पुराने बिक रहे पेट्रोल पंप की जानकारी सर्च की थी। आरोपी नेट पर ऐसे लोगों की फिराक रहते हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक इस साइबर ठग गिरोह में चार से पांच लोग शामिल हैं। गिरोह का मास्टर माइंड नवादा बिहार का ही रहने वाला प्रहलाद  पुत्र अनिल है जो कि अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है इसके अलावा नवादा के ही धर्मवीर रूपेश, कर्मवीर और बिट्टू कुमार  भी अभी फरार हैं। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मास्टर माइंड समेत सभी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button