Dehradun

त्रिवेंद्र कैबिनेट फैसला : 5वीं और 8वीं कक्षा में फिसड्डी छात्र-छात्राएं होंगे फेल

amit shahदेहरादून : उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ निर्णय लेते हुए 5 और 8 कक्षा में फिसड़डी छात्रों को फेल करने का निर्णय पर मुहर लगा दी है।

5 और 8 कक्षा में फिसड्डी छात्रों को फेल करने का निर्देश

आपको बता दें कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अभी तक केंद्र सरकार ने कक्षा 8 तक किसी भी छात्र को फेल न करने का प्रवधान रखा था लेकिन अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को ये अधिकार दे दिया है कि 5 और 8 कक्षा में छात्रों को फेल करने या करने का निर्णय प्रदेश सरकारों का होगा, जिसके बाद उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने इस मुहर लगा दी है कि 5 और 8 कक्षा में छात्रों को फेल किया जा सकता है।

एक बार फिर मिलेगा फेल छात्र-छात्राओं को मौका 

इस पर शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम का कहना कि जिन छात्रों को कक्षा 5 और 8 में फेल किया जाएगा उनको दो महीने के बाद फिर परीक्षा में बैठाया जाएगा. बीच के दो माह में फेल छात्रों को परीक्षा के विशेष तैयारी भी कराई जाएगी,लेकिन अगर उसके बाद भी छात्र फेल होता है तो खंड शिक्षा अधिकारी से परामर्श लेकर स्कूल के शिक्षक छात्र को फेल कर उसी कक्षा में रोक सकते हैं।

https://youtu.be/QIxm_4yJlwM

Back to top button